PATNA : पटना के कंकड़बाग इलाके में सुबह सवेरे सनसनी फैल गई। दरअसल कंकड़बाग के टीएन पथ के पास एक युवक की लाश मिली है। बोरे में बंद युवक की लाश को कचरे के ढेर के पास फेंका गया है।
स्थानीय लोगों ने सुबह जैसे ही बोरे में बंद लाश को देखा उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी है। कचरे के ढेर के पास इस तरह लाश मिलने के बाद तरह तरह के बात हो रही है।
कंकड़बाग थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और वह इस मामले की छानबीन कर रही है। बोरे में बंद युवक का हाथ पीछे करके बांधा हुआ है और ऐसा लगता है की बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या की गई है। लाश किसकी है इसकी पहचान नहीं हो पाई है।