PATNA : कोरोना वायरस के संदिग्धों को रखने के लिए पटना का पाटलिपुत्र अशोक होटल पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस थ्री स्टार होटल को क्रोंटाइन वार्ड के रूप में डेवलप किया गया है लेकिन अब पटना से हज भवन और पाटलिपुत्र स्टेडियम में भी संदिग्धों को रखे जाने की तैयारी चल रही है।
बिहार के बाहर से आने वाले संदिग्धों की स्क्रीनिंग लगातार पटना एयरपोर्ट पर की जा रही है और इनकी बढ़ती संख्या को देखते हुए अब हज भवन और कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स स्टेडियम में भी संदिग्ध मरीजों को रखने की व्यवस्था की जा रही है। पटना डीएम कुमार रवि ने इन दो जगहों की पहचान संदिग्धों को रखने के लिए की है।
संदिग्धों को रखने के लिए हज भवन और पाटलिपुत्र स्टेडियम मैनेजमेंट से वहां इंतजाम करने को कहा गया है। इधर पाटलिपुत्र अशोक को होटल में 80 से ज्यादा बेड तैयार कर लिए गए हैं सरकार की तरफ से यहां 15 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है साथ ही साथ पुलिस बल भी तैनात किया गया है।