1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 22 Apr 2023 10:36:18 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार की राजधनी पटना के किला मैदान स्थित जालान किला हाउस से कारोबारी निखिल जालान का शव बरामद बरामद हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। हालांकि अभी तक इसको लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है कि मौत के पीछे की वजह क्या है।
दरअसल, पटना सिटी में युवा कारोबारी के रुप में निखिल जालान (40 वर्ष) का पूरे इलाके में काफी नाम था। अब कारोबारी ने पंखे से झूलकर अपनी जान दे दी। इसके पीछेकी वजह अबतक सामने नहीं आ सकी है। कारोबारी ने अपनी जान देने से पहले बेंगलुरू में पढ़ाई कर रही बेटी से फोन पर बात की। उसके बाद जाकर खुद की जान ले ली। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
वहीं, थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता ने कहा कि मौत की जानकारी लेने के लिए परिजनों का भी बयान दर्ज किया जा रहा है। जबकि इस तरह से शव मिलने के बाद वजह कुछ भी साफ नहीं है। पुलिस ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर ही कुछ कहा जा सकता है। मृतक कारोबारी निखिल जालान (41 साल) अपने पीछे पत्नी और बेटा-बेटी को छोड़ गए हैं। पटना स्थित डाकबंगला रोड चौराहे के पास हीरा पैलेस में उनका बड़ा कारोबार था। उनके इस कदम से जहां परिवार सदमे में है, वहीं कारोबार जगत में भी शोक की लहर है।
आपको बताते चलें कि, जालान को परिजनों ने डॉक्टर के पास लाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों की मानें तो मृतक अपने पीछे पत्नी और एक बेटा व बेटी को छोड़ गये हैं। डाक बंगला चौराहा पर हीरा पैलेस में उनका कारोबार था। पुलिस इस मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।