PATNA: पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में इतिहास रचने की तैयारी हो रही है। दरअसल साउथ फिल्म के 2 सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अपनी फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' ट्रेलर की लांचिंग इवेंट पटना के गांधी मैदान में रखी गयी है। दोनों सुपरस्टार ट्रेलर लॉन्च करने के लिए कल 17 नवंबर को राजधानी पटना आ रहे हैं। जब से पटना के युवाओं को इस बात की जानकारी मिली तब से वो अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक झलक पाने के लिए बेताव दिख रहे हैं।
बीते शुक्रवार से लोग फोन कर दोस्तों और रिश्तेदारों से यह पूछ रहे हैं कि पटना में अल्लू अर्जुन आ रहे हैं। उनसे मिलने चलना है। लोग फोन करके यह भी पूछ रहे हैं कि अल्लू अर्जुन को देखना है पास का प्रबंध हो पाएगा। दो दिन से लोग अल्लू अर्जुन की ही चर्चा कर रहे हैं खासकर युवा वर्ग काफी साउथ के सुपर स्टार से मिलने के लिए एक्साइटेड हैं। कल 17 नवंबर को गांधी मैदान खचाखच भरा रहेगा। जितनी भीड़ नेताओं की रैली में होती है उससे ज्यादा भीड़ उमड़ने की बात कही जा रही है। ऐसी चर्चा हो रही है कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में कल इतिहास रचने जा रहा है। कल रविवार छुट्टी का दिन है इसलिए गांधी मैदान में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जतायी जा रही है। साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ-साथ इस फिल्म के सभी कलाकार पटना पहुंच रहे हैं। इसे लेकर व्यापक तौर पर तैयारियां की गयी है। गांधी मैदान में दो करोड़ रूपये का सेटअप लगाया गया है। जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहेगा।
गांधी मैदान में Pushpa 2 The Rule Trailer लांचिंग इवेंट पर अब लोगों की नजरें टिकी हुई है। जब से लोगों ने सुना है कि अल्लू अर्जुन पटना आ रहे है तब से सब बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं। निश्चित तौर पर कल का इवेंट ग्रैंड होने वाला है। दुनिया भर में फिल्म Pushpa 2 The Rule Trailer का इंतजार किया जा रहा है। ऐसे में ट्रेलर की लॉचिंग के लिए बिहार की राजधानी पटना को चुना गया है जो काफी शॉकिंग भी है। पहले तो किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि अल्लू अर्जून पटना आ रहे हैं। लोगों के बीच यह चर्चा हो रही थी कि यह सब फेक खबर है। व्यूज बढ़ाने के लिए लोग सोशल मीडिया पर इस बात का दुष्प्रचार कर रहे हैं लेकिन जब गांधी मैदान सजने लगा और लाइट एंड साउंड सेटअप लगने लगा तब लोगों को यकीन हुआ कि सही में अल्लू अर्जुन पटना के गांधी मैदान में आ रहे हैं।
17 नवंबर को शाम 5 बजे गांधी मैदान में भारी भीड़ जमा होगी। शाम 6 बजकर 03 मिनट पर Pushpa 2 The Rule Trailer के स्क्रीनिंग की घोषणा की जाएगी। यह ट्रेलर 2 मिनट 44 सेकेंड का है जिसे बड़े स्कीन पर दिखाया जाएगा। बता दें कि सुकुमार के निर्देशन में बनी Pushpa 2 The Rule फिल्म की लागत 500 करोड़ रुपये है। यह फिल्म तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली, मलयालम भाषा में 5 दिसंबर 2024 को रिलीज होने की उम्मीद है। पहले 15 अगस्त 2024 को यह फिल्म रिलीज होने वाली थी। फिल्म के रिलीज से पहले बिहार में इस फिल्म का ट्रेलर लॉंच किया जाएगा। ऐसे में कल का दिन पटना के लिए ऐतिहासिक होने वाला है।