पटना के एक बड़े होटल में छापेमारी, पुलिस ने हथियार के साथ कई अपराधियों को दबोचा

पटना के एक बड़े होटल में छापेमारी, पुलिस ने हथियार के साथ कई अपराधियों को दबोचा

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. जहां पुलिस ने राजधानी के एक बड़े होटल में छापेमारी की है. इस होटल से हथियार के साथ आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. 


घटना राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना इलाके की है, जहां पुलिस ने एक बड़े होटल में छापेमारी कर कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किये गए हैं.


पुलिस की इस रेड को लेकर जानकारी मिली है कि होटल में ये अपराधी आकर छिपे हुए थे. माना जा रहा है कि ये क्रिमिनल हथियार की डील करने आये थे. जिसकी सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने फौरन होटल के उस कमरे में छापेमारी करते हुए 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.


माना जा रहा है इन अपराधियों का नक्सलियों के साथ संबंध हो सकता है. पड़के गए अपराधियों में कई लोग बिहार के बाहर के रहने वाले बताये जा रहे हैं. चतरा और कोलकाता के भी अपराधी पकड़े गए हैं.