पटना की अदालत ने DM और SSP को नोटिस भेज सशरीर हाजिर होने को कहा, हत्या के केस में किया तलब

पटना की अदालत ने DM और SSP को नोटिस भेज सशरीर हाजिर होने को कहा,  हत्या के केस में किया तलब

PATNA : पटना के डीएम और एसएसपी तो कोर्ट ने सासरिए हाजिर होने का आदेश दिया है. पटना के एडीजे-7 अविनाश कुमार वन की तरफ से जारी आदेश में डीएम और एसएसपी को नोटिस जारी करते हुए स्वस्थ शरीर कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. इन दोनों बड़े अधिकारियों को हत्या के 20 साल पुराने मामले में तलब किया गया है.


दरअसल साल 2013 में कोतवाली थाना इलाके में एक व्यक्ति की आपसी रंजिश में हत्या की गई थी. हत्या के इस केस में पुलिस और अभियोजन पक्ष सभी गवाहों की गवाही पूरा नहीं करवा पाया. शनिवार को कोर्ट ने इसी मामले में पटना के डीएम और एसएसपी को नोटिस जारी कर हाजिर होने के लिए कहा है.


आपको बता दें कि यह मामला पटना के कोतवाली थाना के तहत वाटर टावर रोड नंबर तीन का है. इस इलाके में दो लोग आपस में मारपीट कर रहे थे. जिसके बाद विवाद काफी बढ़ गया. लगभग 5 मिनट बाद ही 6-7 लोग लाठी-डंडे और चाकू लेकर आए और प्रशांत कुमार और राजेंद्र कुमार सिंह के ऊपर हमला कर दिया. इस मामले में कोतवाली थाना में एफआईआर 189/2000 दर्ज कराया था. जिसमें पप्पू नाम के दो लोग और रामबली को आरोपी बनाया गया. अब इसमें रामबली की मौत हो चुकी है. गवाही पूरी नहीं होने और वक्त लंबा खींच जाने से कोर्ट ने शनिवार को अपनी नाराजगी जाहिर की है.