पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का आगाज : पहले मुकाबले में एफसीआई ने लक्ष्य इंजीटेक को हराया

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का आगाज : पहले मुकाबले में एफसीआई ने लक्ष्य इंजीटेक को हराया

PATNA : पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के तत्वावधान में शुक्रवार से पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का आगाज स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में हुआ। पहले मुकाबले में एफसीआई ने लक्ष्य इंजीटेक को 30 रनो से हरा दिया। 


इससे पहले जूनियर डिवीजन लीग का उद्घाटन पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने किया। रहबर आबदीन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि पटना में क्रिकेट की गतिविधियां लगातार बेहतर हो रही है। खिलाडियों को अनुशासन में रहकर अपने खेल पर ध्यान देना चाहिये। पटना जिला क्रिकेट संघ का लक्ष्य है कि जिले से ऐसे खिलाडियों को तैयार किया जाये, जो देश में पटना और बिहार का नाम रोशन कर सकें।


पटना जिला सीनियर और जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग आयोजन समिति के अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर डॉ. मुकेश कुमार सिंह समेत क्रिकेट से जुड़े कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


जूनियर डिवीजन लीग के पहले मैच में एफसीआई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 35 ओवर में सात विकेट खोकर 163 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य इंजीटेक की टीम 27.2 ओवर में 133 रन पर ऑल आउट हो गई। चार विकेट चटकाने वाले एफसीआई के आशीष कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। एफसीआई के रोहित कुमार ने 31 रन बनाकर अपनी टीम को 163 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी थी। लक्ष्य इंजीटेक की ओर से रवि प्रकाश ने 47 रनों की अच्छी पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत तक पहुंचाने में असफल रहे।