PATNA : रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। पटना हाईकोर्ट में इस साल बंपर बहाली होने जा रही है. हाईकोर्ट में इस साल 1469 अलग-अलग पदों पर नियुक्तियां होंगी। हाईकोर्ट प्रशासन में राज्य सरकार द्वारा सृजित 1469 पदों के लिए नियमावली को मंजूरी दे दी है। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय करोल में अपने कर्मियों को नए साल का तोहफा देते हुए नियुक्ति और प्रोन्नति नियमावली को स्वीकृति दे दी है।
नई नियुक्ति और प्रोन्नति नियमावली को मंजूरी मिलने के बाद हाईकोर्ट के विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग पदों पर बहाली होगी. हाईकोर्ट के लिए राज्य सरकार ने जो 1469 पद स्वीकृत किए हैं. उन पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी.
24 साल के बाद हाईकोर्ट में नियुक्ति और प्रोन्नति नियमावली के अंदर बदलाव किया गया है। द पटना हाई कोर्ट ऑफिसर एंड स्टाफ रिक्रूटमेंट अपॉइंटमेंट एंड अदर कंडीशन ऑफ सर्विस एंड कंडक्ट रूल्स 1997 को पुनरीक्षित कर नई नियमावली 20 21 से बनाई गई है।