PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है. बदमाशों ने आपसी विवाद में एक शख्स को गोली मार दी है. दो गुटों के बीच जमकर फायरिंग करने की बात सामने आ रही है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात पटना सिटी इलाके के गोपालपुर थाना क्षेत्र की है. यहां जमीन विवाद को लेकर हुए खुनी संघर्ष में एक शख्स को गोली लग गई है. बताया जा रहा है कि गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप जख्मी हो गया है. जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
इस घटना के बाबत जानकारी मिली है कि दो पक्षों में जमीन को लेकर काफी पुराना विवाद है. सोमवार को फिर उसी विवाद को लेकर दोनों गुटों में लड़ाई हो गई. देखते ही देखते फायरिंग भी शुरू हो गई. जिसमें एक शख्स को गोली लग गई. जिसके कारण वह घायल हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.