पटना-बेतिया हाइवे के लिए 1712 करोड़ के प्रोजेक्ट को केंद्र से मिली मंजूरी, नितिन गडकरी बोले..मानिकपुर से साहेबगंज तक फोरलेन के बाद फर्राटा भरेंगी गाड़ियां

पटना-बेतिया हाइवे के लिए 1712 करोड़ के प्रोजेक्ट को केंद्र से मिली मंजूरी, नितिन गडकरी बोले..मानिकपुर से साहेबगंज तक फोरलेन के बाद फर्राटा भरेंगी गाड़ियां

PATNA: पटना से बेतिया जाने में अभी 6 घंटे लगते हैं लेकिन आने वाले दिनों में दोनों शहरों के बीच की दूरी घट जाएगी। महज 3 घंटे में लोग सफर को पूरा करेंगे। हम बात पटना-बेतिया हाईवे की कर रहे हैं। 1712 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को केंद्र से मंजूरी मिल गयी है। इसके बनने के बाद पटना से बेतिया तक गाड़ियां फर्राटा भरेंगी। 


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि पटना-बेतिया हाइवे के मानिकपुर-साहेबगंज के चौड़ीकरण के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के 1712 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है।


इस बात की जानकारी देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत बिहार में नेशनल हाइवे 139 डब्लू का चौड़ीकरण कर फोरलेन बनाया जाएगा। जिसकी लंबाई 44.65 KM है। इस हाइवे की कुल लंबाई 167 किलोमीटर है, जिसे अलग-अलग चरणों में पूरा किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद पटना से बेतिया जाना आसान हो जाएगा। इससे पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा। इस प्रोजेक्ट के तहत 3 फ्लाइओवर, 25 अंडरपास, एक बड़ा पुल, एक रेलवे ओवरब्रिज बनेगा।