PATNA : बिहार में कोरोना की दूसरी लहर भले ही कमजोर पड़ी हो और संक्रमण की रफ्तार में कमी आई हो लेकिन मौत के आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं. पटना एम्स के एक डॉक्टर की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई है. पटना एम्स के यूरोलॉजी विभाग के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर प्रदीप कुमार की कोरोना से मौत हो गई. 32 साल के डॉक्टर प्रदीप कुमार एम्स के पहले डॉक्टर हैं जिनकी कोरोना से मौत हुई.
जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर प्रदीप कुमार 26 अप्रैल को कोर्णाक नगर में पाए गए थे और उन्हें एम्स में ही एडमिट कराया गया था. उन्होंने वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली थी. कोरोना मरीजों का इलाज करने के दौरान वह संक्रमित हुए. तकरीबन 1 साल पहले उन्होंने पटना एम्स में अपनी सेवा शुरू की थी. वह शिवहर जिले के कुलाहा ठिकाठी के रहने वाले थे.
बता दें कि बुधवार को बिहार में कोरोना के आंकड़ों में एक बार फिर कमी आई. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण का दर 2 फ़ीसदी नीचे पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में बुधवार को 2603 नए संक्रमित पाए गए. इनमें सबसे ज्यादा 316 पटना में मिले हैं. 7 अप्रैल के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण दर 2 फ़ीसदी से नीचे पहुंचा है. हालांकि पिछले 24 घंटे के दौरान 99 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो गई.