PATNA : बेहद विवादित रहे पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय के कुलपति गुलाबचंद जायसवाल को आखिरकार विदा होना पड़ा. राजभवन के दबाव के बाद आखिरकार उन्हें त्यागपत्र देना पड़ा. राज्यपाल फागू चौहान ने तत्काल प्रभाव से उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है.
राजभवन से दी गयी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय के कुलपति जी.आर.सी जायसवाल ने इस्तीफा दिया, जिसे राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया और उन्हें पदमुक्त कर दिया. इसके बाद मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह को पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है.
राजभवन ने बताया कि ये एक पूर्णतः अस्थायी व्यवस्था है, जिसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. यानि जल्द ही पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय में नये कुलपति की नियुक्ति की जायेगी.