DESK : रिश्तों को कलंकित करने वाली एक खबर मध्यप्रदेश से सामने आई है. जहां पत्नी के झगड़े से परेशान एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और एक साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी. इतने से भी उसका मन नहीं माना तो उसने शव को 22 टुकड़ों में काट दिया.
मामला मध्यप्रदेश के रीवा का है. जहां आरोपी चिंदालाल साकेत की बुधवार को अपनी पत्नी से बहस हो गई. इसके पीछे का कारण पत्नी की उससे बेवफाई करना था. इसके बाद गुस्साए पति ने चाकू से अपनी पत्नी का गला काट दिया और फिर रो रही एक साल की मासूम बेटी को भी मार डाला.
दोनों का मर्डर करने के बाद उसने शवों को 22 टुकड़ों में काट दिया. आरोपी चिंदालाल साकेत ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को तब गिरफ्तार किया गया जब वह शव को ठिकाने लगाने के लिए जा रहा था. वह शव को टुकड़ों में काटकर एक बोरी में बांधकर फेंकने ले जा रहा था. बोरे से बदबू आता देख ग्रामीणों ने उसे रोका और पुलिस को उसकी सूचना दी. जिसके बाद बोरे से शव के टुकड़े बरामद किए गए हैं.