RANCHI: भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लगातार एक्शन में हैं। इसी कड़ी में उन्होंने हजारीबाग में पथ निर्माण विभाग में तैनात अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार सिंह के खिलाफ आयकर विभाग द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने से संबंधित जांच प्रतिवेदन के आधार पर पी.ई. दर्ज करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।
बता दें कि आयकर विभाग ने अनिल कुमार सिंह के आवास पर 22 नवंबर 2022 को छापेमारी की थी जिसमें कुल 406.28 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति का पता चला था। आयकर विभाग की टीम ने 17.13 लाख रुपए कैश, 170.15 लाख रुपए के गहने बरामद किए थे।
इस दौरान बहुमूल्य धातु, 64 लाख रुपए बैंक खातों में जमा राशि और 155 लाख रुपए परिवार के नाम पर अचल संपत्ति के रूप में मिले थे, जिसे जब्त कर लिया गया था। इस मामले में प्रधान आयकर निदेशक (अन्वेषण) कार्यालय, पटना द्वारा तलाशी और जब्ती से संबंधित प्रारंभिक जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया था।