1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 08 May 2024 08:15:04 AM IST
- फ़ोटो
KATIHAR : बिहार के कटिहार जिले से एक बड़ी लापरवाही वाली खबर सामने आई है। यहां ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर बैठे दो किशोरों की जान चली ही गई। ईयर फोन लगाकर गाना सुन रहे लड़कों को पता ही नहीं चला कि कब ट्रेन उनके बिल्कुल नजदीक आ गई है। काढ़ागोला रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ढाला के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो किशोरों की मौत हो गई।
वहीं, मृतकों की पहचान पश्चिमी बारीनगर पंचायत के नीचा टोला निवासी मो. सरफाज(16) और मो. शाहिद(14) के रूप में हुई है। बरारी पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस जब तक घटनास्थल पर पहुंचती तब तक परिजन व ग्रामीणों ने दोनों शव को गांव ले जाकर सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि, शाम छह बजे सरफराज और शाहिद घूमने के लिए सोफीचक रेलवे ढाला के पास गए थे। दोनों कान में ईयर फोन लगाए हुए थे। इस बीच तेज रफ्तार ट्रेन ने दोनों को चपेट में ले लिया और दोनों की मौत हो गई। आसपास खड़े लोगों की सूचना पर मरघिया और नीचा टोला के दर्जनों ग्रामीण वहां पहुंचे। मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई।
उधर, इस मामले में नवगछिया के रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना नहीं मिली है। वहीं बरारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि काढ़ागोला स्टेशन के पश्चिमी रेलवे ढाला के पास दो किशोरों की ट्रेन की चपेट में आकर मौत की सूचना मिली थी। जबतक पुलिस मौके पर पहुंची परिजन शव लेकर गांव जा चुके थे। इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जब ईयर फोन मौत की वजह बन चुका है। इस घटना में भी दोनों लड़कों को ईयर फोन की आवाज की वजह से पता ही नहीं चला कि कब ट्रेन उनके नजदीक आ गई।