पैसेंजर्स से भरी बस का एक्सीडेंट, 4 लोगों की मौत, 10 से ज्यादा घायल

पैसेंजर्स से भरी बस का एक्सीडेंट, 4 लोगों की मौत, 10 से ज्यादा घायल

DESK : सुबह-सवेरे दर्दनाक रोड एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस और DCM में जोरदार टक्कर होने की वजह से यह हादसा हुआ. इसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हैं. सभी घायलों कि इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है. वहीं, इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है. 


घटना आगरा के एत्मादपुर थाना इलाके के आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर छलेसर ओवर ब्रिज पर हुआ. जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे-2 के छलेसर फ्लाईओवर पर तरबूज से भरा DCM रात को खराब हो गया था. चालक ने उसे डिवाइडर की साइड में ही खड़ा कर दिया था. गुरुवार तड़के कानपुर से आगरा आ रही फोर्ट डिपो की बस इसी DCM में जा टकराई. 


बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर होने के बाद बस डिवाइडर पर चढ़ गई. हादसे में बस में सवार चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 10 से ज्यादा पैसेंजर्स घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना पर मिलते ही पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. अब तक 10 लोगों घायलों को बाहर निकाला जा चुका है. SN मेडिकल कॉलेज में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.