Pashchim Champaran News: स्कूल जा रही छात्रा की दर्दनाक हादसे में मौत, रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान अचानक आ गई ट्रेन

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 23 Sep 2024 12:33:49 PM IST

Pashchim Champaran News: स्कूल जा रही छात्रा की दर्दनाक हादसे में मौत, रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान अचानक आ गई ट्रेन

- फ़ोटो

BETTIAH: पश्चिमी चंपारण के बेतिया में दर्दनाक हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई। स्कूल जाने के दौरान छात्रा रेलवे ढाला के पास पटरी को पार कर रही थी, तभी ट्रेन आ गई और उसकी चपेट में आने से छात्रा की मौत हो गई। घटना नरकटियागंज-बेतिया रेलखंड के कोइरगावा रेलवे ढाला पास की है।


मृतक छात्रा की पहचान हरसरी गांव निवासी स्व. दुर्गा पांडेय की इकलौती बेटी 15 वर्षीय उजाला कुमारी के रुप में हुई हैं। बताया जा रहा हैं मृतिका उजाला कुमारी रेलवे ट्रैक के रास्ते स्कूल जा रही थी। जिस रेलवे ट्रैक के रास्ते स्कूल जा रही थी, उसी रेलवे ट्रेक पर ट्रेन आ गईं।


ट्रैक पर ट्रेन को आता देख स्कूली छात्रा दूसरे रेलवे ट्रैक र आ गई, तभी पीछे से आ रही कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीण उसके क्षत- विक्षत शव को रेलवे ट्रैक से उठाकर गांव लेकर पहुंचे।


इस घटना के बाद मृतक छात्रा के परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर शिकारपुर थाने की पुलिस भी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट- संतोष कुमार, बेतिया