पार्टी आलाकमान पर भड़के भाजपा विधायक, बोले- पूंजीपतियों से पैसे लेकर टिकट बेचती है BJP

1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Thu, 15 Oct 2020 12:02:49 PM IST

पार्टी आलाकमान पर भड़के भाजपा विधायक, बोले- पूंजीपतियों से पैसे लेकर टिकट बेचती है BJP

- फ़ोटो

BAGHA : बगहा में बीजेपी विधायक आरएस पांडे ने पार्टी आलाकमान के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. पार्टी के नेताओं पर पूंजीपतियों से पैसा लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए आरएस पांडे ने आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया है. 


विधायक ने वीडियो जारी कर बीजेपी के नेताओं पर पैसा लेकर टिकट काटने का आरोप भी लगाया है. आपको बता दें कि पूर्व नौकरशाह आरएस पांडे 2015 में बीजेपी के टिकट पर बगहा से विधायक हैं. उनका टिकट काटकर भाजपा ने राम सिंह को उम्मीदवार बनाया है. विधायक ने पार्टी के नेतृत्व के खिलाफ जनता की अदालत में जाने की घोषणा भी की है. 


विधायक आरएस पांडे ने बीजेपी आलाकमान पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी में उनके खिलाफ चक्रव्यूह रचा गया है जिसको वो तोड़ने का काम करेंगे और जनता की अदालत में जाकर अपने लिए न्याय की गुहार लगाएंगे.