अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर बरसे पप्पू यादव, कहा- संघीय ढांचे पर चोट

अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर बरसे पप्पू यादव, कहा- संघीय ढांचे पर चोट

PATNA: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध किया है. ‘जाप’ नेता ने केंद्र की एनडीए सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाकर केंद्र सरकार ने देश की संघीय ढांचे पर चोट किया है. जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले से पूर्व सांसद पप्पू यादव खासे नाराज हैं. अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इस मसले पर पहले सदन में चर्चा होनी चाहिए थी, साथ ही विपक्षी पार्टियों से भी इस मसले पर बात करनी चाहिए थी तभी इस फैसले को लागू किया जाना चाहिए था. पप्पू यादव ने केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने से पहले केंद्र सरकार ने कश्मीरी जनता की राय नहीं ली. वहीं इस फैसले को उन्होंने देश की संघीय व्यवस्था पर चोट करार देते हुए कहा कि जब देश में ऐसे फैसलों पर विपक्षी पार्टियों की राय नहीं ली जाती है तो ऐसे में देश से संसद, विपक्ष और विधानसभा की व्यवस्था को खत्म कर देनी चाहिए.