पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6: आयकर विभाग इलेवन ने शिक्षक इलेवन को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6: आयकर विभाग इलेवन ने शिक्षक इलेवन को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

PURNEA: पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का छठा व अंतिम चरण का मुकाबला जिला स्कूल मैदान परिसर पूर्णिया में हुआ। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने फाइनल मुकाबले में जगह पक्का करने के लिए क्लबों को बधाई दी। उन्होंने आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रहे बैंकर्स, इनकम टैक्स, मीडिया, ग्रीन पूर्णिया, बिहार पुलिस, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, अकाउंटेंट, अधिवक्ता, फार्मा, रजिस्ट्री ऑफिस, सीनियर क्रिकेटर्स, प्राइवेट स्कूल निदेशक, एवं पनोरमा स्पोर्ट्स के साथ-साथ विभिन्न विभागीय टीम को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया और पूर्णिया में बेहतरीन खेलों का माहौल बनाने में सहयोग करने के लिए सभी का आभार प्रकट किया है।


ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 में 3500 से अधिक खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया, जो सभी के लिए गौरव की बात है। अधिकारी वर्ग हो या खिलाड़ी गण सभी ने पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा के प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 29 सितम्बर से प्रारंभ होकर 23 नवंबर तक प्रतियोगिता चल रही है। 56 दिनों से लगातार पूर्णिया में बैटमिटन, बास्केटबॉल ,वॉलीबॉल, शतरंज, टेबल टेनिस, फुटबॉल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन चल रही है, जोह काबिले तारीफ है। सभी खेलों के विजेता एवं उपविजेता टीम को सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह 24/11/2023 को सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 2:30 बजे तक पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में आयोजित होगा।


मैच परिणाम:-

============

प्रथम मैच:- 

आयकर विभाग इलेवन बनाम शिक्षक इलेवन के बीच मुकाबला खेला गया। शिक्षक इलेवन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 73 रन बनाए। जिसमें आशीष झा ने 9 गेंदों में 16 रन, अमित सिंह ने 30 गेंदों में 15 रन का योगदान दिया। आयकर विभाग की ओर से गेंदबाजी करते हुए नीतीश,  रंजन एवं मुकेश ने 2-2 विकेट प्राप्त किया। 74 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए आयकर विभाग इलेवन ने 14 ओवर 3 गेंदों में 7 विकेट खोकर 74 रन बनाकर 3 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस जीत में अभिनव ने 28 गेंदों में 25 रन एवं नितेश कुमार ने 20 गेंदों में 13 रनों का योगदान दिया। शिक्षक इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशिक गुप्ता 2 विकेट एवं दानिश जीशान ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।


द्वितीय मैच:-

=========

प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला:-  मीडिया इलेवन ( प्रेस क्लब पूर्णिया ) बनाम केनरा बैंक के बीच मुकाबला खेला गया। केनरा बैंक ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए मीडिया इलेवन (प्रेस क्लब पूर्णिया) ने निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें शादाब अली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 11 छक्का 7 चौंका की मदद से नाबाद 113 रन बनाया। राना ने 11 गेंदों में 20 रन का योगदान दिया। केनरा बैंक की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमित कुमार पिंटू एवं निशांत ने 2-2 विकेट प्राप्त किया।


170 रनों का विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए केनरा बैंक ने 15 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 45 रन ही बना पाई। सेमीफाइनल मुकाबला मिडिया इलेवन (प्रेस क्लब पूणिया) ने 124 रनों से जीत कर आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में जगह बनाई। केनरा बैंक की ओर से प्रशांत ने 14 गेंदों में 12 रन का योगदान दिया। मीडिया इलेवन (प्रेस क्लब पूणिया) की ओर से गेंदबाजी करते हुए नीतीश ने 4 विकेट एवं कुंदन ने 2 विकेट प्राप्त किया।


तीसरा मैच:-

=======

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला:-

आयकर विभाग इलेवन बनाम अकाउंटेंट इलेवन के बीच मुकाबला समाचार लिखे जाने तक चलता हुआ। मैच अंपायर भूमिका निभा रहे हैं मो नैयर अली, बिमल मुकेश, एस एस प्रसाद पिंटू स्कोरर प्रिंस पटेल एवं उद्घोषक मो जाहीद आलम थे। 23/11/2023 को फाइनल मुकाबला मिडिया इलेवन (प्रेस क्लब पूर्णिया) बनाम दुसरे सेमीफाइनल का विजेता टीम का साथ खेला जाएगा।


इस अवसर पर पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा मिथिलेश राय, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, रितेश कुमार झा, आशुतोष कुमार, वेदांत ,शिवम्, हर्ष  मो मंजर मोहशिम, सैदय जब्बार हुसैन, अब्बू आलम, अजीत कुमार सिंह के साथ - साथ बड़ी संख्या में खेल प्रेमी गण उपस्थित थे।