Bihar News: बीडीसी पति को गोली मारने के मामले में दो गिरफ्तार, बाइक बरामद Bihar News: बिहार की 2 महिला CO ने किया बड़ा खेल, हुआ खुलासा तो मिली ये सजा, जानें.... Bihar News : दरभंगा NH-27 पर स्वर्ण व्यवसायी का शव छह टुकड़ों में मिला, हत्या या हिट एंड रन? Bihar Crime News: बिहार में अब पूजा समिति के सदस्य को युवक ने मारी गोली, तलाश शुरू.. Bihar Crime News: बिहार में यहां बदमाशों ने युवक को मारी गोली, छापेमारी में जुटी पुलिस की टीम Bihar News: बिहार के इन शहरों में 'बाइपास' का निर्माण शुरू...नेशनल हाईवे से जुड़ेगा, मिलेगा बड़ा लाभ Bihar News: स्कॉर्पियो-कंटेनर भिड़ंत में तीन की मौत, सात घायल Bihar news: विजयादशमी पर बिहार को ₹10,219 करोड़ की Tax Devolution की बड़ी सौगात, पीएम मोदी को राज्यवासियों का धन्यवाद Bihar politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025: भोजपुरी स्टार पवन सिंह की बीजेपी में वापसी,जानिए किस सीट से मिल सकता है टिकट Bihar News: बिहार में बाघ के हमले से किसान की दर्दनाक मौत, वन विभाग ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 19 Sep 2024 03:17:08 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा ने क्रिकेट के संस्थापक सदस्य सह स्टेट पैनल अंपायर ग्रेड "ए" मो नैय्यर अली को पनोरमा स्पोर्ट्स टॉर्च (मशाल ) सौंपकर विधिवत उद्घाटन किया। पनोरमा टॉर्च (मशाल) शहर के जिला स्कूल, खीरु चौक, भट्टा बाजार, लखन चौक, रजनी चौक, विवेकानंद कॉलोनी, अरबीय कॉलेज, रूई गोला , माधोपाड़ा , टाटा मोटर्स एवं विभिन्न मार्ग से गुजरते पनोरमा टॉर्च (मशाल) पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पहुंचा।
पनोरमा टॉर्च (मशाल) का विधिवत उद्घाटन पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 संजीव मिश्रा ने क्रिकेट के संस्थापक सदस्य सह स्टेट पैनल अंपायर ग्रेड " ए " मो नैय्यर अली को सौंप कर कार्यक्रम की शुरुआत किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूणिया सहित कोशी, सीमांचल, मिथिलांचल के युवा पीढ़ी के खिलाड़ी पढ़ें भी और खेलें भी। विभिन्न खेलों के प्रति युवाओं को जागरूक भी किया जाए। इसी उद्देश्य से पनोरमा ग्रुप ने क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, कुश्ती, बैडमिंटन, शतरंज, हॉर्स राइडिंग, साइकिलिंग, टेबल टेनिस एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित किया है। प्रतियोगिता में अंडर - 07 से लेकर ओपन टू आल प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग में रखा गया है।
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के सदस्य हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा टॉर्च (मशाल) हजारों की संख्या में विभिन्न खेलों के पदाधिकारियों, खेल प्रशिक्षक, खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों एवं एनसीसी कैडेट ने पनोरमा टॉर्च (मशाल) जिला स्कूल से शुरुआत की गई। क्रिकेट के संस्थापक सदस्य सह स्टेट पैनल अंपायर ग्रेड " ए" मो नैय्यर अली ने खीरु चौक पर फुटबॉल के सचिव अजीत सिंह एवं खिलाड़ियों को सौंपा। फुटबॉल के सचिव अजीत सिंह ने भट्टा बाजार में कुश्ती के सचिव अमर कांत झा एवं खिलाड़ियों को अमरकांत झा ने बैडमिंटन के मैच रेफरी मो एजाज अहमद, खिलाड़ियों ने पनोरमा टॉर्च (मशाल) रजनी चौक पर एथलेटिक्स के सचिव एम एच रहमान साहब एवं खिलाड़ियों को सौंपा।
विवेकानंद कॉलोनी पर बास्केटबॉल के मैच रेफरी पुनित कुमार एवं खिलाड़ियों को एम एच रहमान साहब ने सौंपा। अरबीय कॉलेज में क्रिकेट प्रशिक्षक मो मंजर मोहशिम को बास्केटबॉल पुनित कुमार ने पनोरमा टॉर्च (मशाल) सौंपा मो मंजर मोहशिम ने माधोपाड़ा में शतरंज के प्रशिक्षक अमृत साजन एवं खिलाड़ियों को पनोरमा टॉर्च (मशाल) आगे के लिए बढ़ाया। वॉलीबॉल, बैडमिंटन ,बास्केटबॉल, साइकिलिंग, कुश्ती, कबड्डी क्रिकेट ,फुटबॉल एवं एथलेटिक्स के बालिका खिलाड़ियों को शतरंज के प्रशिक्षक अमृत साजन एवं खिलाड़ियों पनोरमा टॉर्च (मशाल) सौंप पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया पहुंचा।
खेल प्रेमियों ने पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन - 7 संजीव मिश्रा को शुक्रिया अदा किया। और कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स युवा खिलाड़ियों के लिए वरदान सिद्ध होगी। समाजिक कार्यकर्ता व खेल प्रेमी स्वाति वैशंयत्री, अनंत भारती, विजय शंकर सिंह, राना सिंह, तौफीक आलम , बृजेश भास्कर, पवन कुमार, रितेश कुमार झा, जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पवन कुमार, चन्दन कुमार, विक्रम , भावना, खुशी, आराधना, निभा, जसप्रीत कौर, खुशी, निम्मी, नंदिनी, सुधा रिया, दृष्टि, अभिजीत भारती उपस्थित थे।