Panorama sports season 7: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 का भव्य आगाज, पूर्णिया में अगले 62 दिनों तक लगेगा खेल का महाकुंभ

Panorama sports season 7: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 का भव्य आगाज, पूर्णिया में अगले 62 दिनों तक लगेगा खेल का महाकुंभ

PURNEA: पूर्णिया में पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 7 का भव्य आगाज़ हो चुका है। 62 दिनों तक चलने वाले इस खेल के महाकुंभ का उद्घाटन पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी और सीनियर डिप्टी कलेक्टर डेजी रानी के द्वारा किया गया। इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के निदेशक द्वारा पौधा और मोमेंटो देकर आए अतिथियों का स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों ने प्रस्तुति देकर उद्घाटन समारोह का आगाज़ किया।


पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स में 22 सितंबर से पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 की शुरुआत हो गई है। प्रथम चरण में बैडमिंटन प्रतियोगिता , वॉलीबॉल प्रतियोगिता और बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। दूसरे चरण में टेबल टेनिस प्रतियोगिता और शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।


तीसरे चरण में कुश्ती प्रतियोगिता, कबड्डी प्रतियोगिता, चौथे चरण में साईकिलिंग और हार्स राइडिंग प्रतियोगिता, पांचवें चरण में एथलेटिक्स जबकि छठे चरण में फुटबॉल प्रतियोगिता और सातवें चरण में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के आयोजन को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह का माहौल है।