पनोरमा ग्रुप करेगा प्रतिभा प्रतियोगिता का आयोजन, फर्स्ट आने वाले प्रतिभागियों को मिलेंगे 1-1 लाख रुपये, राजपाल यादव होंगे जज

पनोरमा ग्रुप करेगा प्रतिभा प्रतियोगिता का आयोजन, फर्स्ट आने वाले प्रतिभागियों को मिलेंगे 1-1 लाख रुपये, राजपाल यादव होंगे जज

PURNEA : पूर्णिया के जिला स्कूल रोड स्थित भट्टा बाजार में पनोरमा कार्यालय में पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने प्रेसवार्ता किया जिसमें उन्होंने आगामी 29, 30 और 31 अक्टूबर को आयोजित पनोरमा स्टार सीजन-04 कार्यक्रम की मीडिया को विस्तार से जानकारी दी. 


उन्होंने कहा कि पनोरमा गुप पिछले चार वर्षों से कोशी-सीमांचल सहित पूर्णिया (बिहार) के होनहार बच्चों के लिए पनोरमा स्टार कार्यक्रम का आयोजन करता आ रहा है, जिसमें 5-6  विधाओं में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. प्रथम विधा में (गायन, नाट्य प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता एवं अंत में मिसेज पनोरमा कांटेस्ट) का आयोजन होगा. गायन कला नृत्यकला में 14- 26 वर्ष के लोग हिस्सा ले सकेंगे. जबकि मिसेज पनोरमा बिहार में प्रतिभागियों की उम्र 18- 26 वर्ष निर्धारित की गई है. 


कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को एक लाख, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 50 हजार और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी बच्चों को 25,000 तक का नगद इनाम प्रमाण पत्र पनोरमा ग्रुप द्वारा वितरण किया जाएगा. 


संजीव मिश्रा ने बताया कि हर साल इस कार्यक्रम में बिहार के सभी जिलों के बच्चे अपनी-अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हैं. इस साल का आयोजन पिछले वर्षों में बहुत भव्य और विशाल होगा. बिहार के सभी जिलों से प्रतिभागी इस आयोजन में भाग लेंगे. जज के रूप में बॉलीवुड के मशहूर फिल्म अभिनेता कॉमेडियन राजपाल यादव भी कार्यक्रम के अंतिम दिन 31 अक्टूबर को शिरकत करेंगे. 


संजीव मिश्रा ने कहा कि पनोरमा ग्रुप का हमेशा से प्रयास रहा है कि कोशी-सीमांचल सहित बिहार के सभी प्रतिभाशाली बच्चे अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर अपना करियर बनाकर अपने क्षेत्र एयर बिहार का नाम रोशन करें. इसके लिए पनोरमा परिवार लगातार प्रयासरत भी है.