1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Thu, 01 Jan 2026 11:47:57 AM IST
- फ़ोटो Reporter
New Year 2026: सासाराम से खबर है कि नए साल 2026 के पहले दिन शहर के प्रसिद्ध ताराचंडी देवी स्थान में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग सुबह-सुबह ही पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे। श्रद्धालुओं का मानना है कि साल की शुरुआत देवी के दर्शन से करने से पूरे साल माता की कृपा बनी रहेगी।
ठंड के बावजूद श्रद्धालु सुबह-सवेरे मंदिर में पहुंच गए और लगातार पूजा-अर्चना में लगे रहे। नगर के लगभग सभी मंदिरों में भीड़ देखने को मिली। कैमूर पहाड़ी की गुफा में स्थित ताराचंडी मंदिर में जैसे ही सुबह पट खुला, श्रद्धालु दर्शन और पूजा-अर्चना में लग गए।
मंदिर में लोग एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दे रहे थे और देवी ताराचंडी की आराधना में ध्यानमग्न थे। सासाराम के लोग देवी ताराचंडी के प्रति विशेष श्रद्धा रखते हैं और किसी भी शुभ अवसर पर पूजा-अर्चना करने अवश्य आते हैं।