पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब

पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब

DESK: देश के सबसे बड़े उद्योगपति रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे। बुधवार की रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। गुरुवार को मुंबई के एनसीपीए ग्राउंड में अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। 


राजनेताओं से लेकर अभिनेता, खिलाड़ियों से लेकर उद्योगपति और आम लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। जिसके बाद वर्ली स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। जहां वे पंचतत्व में विलीन हो गये। अंतिम संस्कार से पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, सुप्रिया सुले, राज ठाकरे, रवि शास्त्री, मुकेश अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला समेत राजनीति, खेल और बिजनेस से जुड़ी कई हस्तियों ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि एक युग का अंत हो गया।