पंचायत चुनाव को लेकर जेल प्रशासन ने लिया फैसला, बेऊर जेल में बंद 9 कुख्यात कैदियों को शिफ्ट किया गया भागलपुर

पंचायत चुनाव को लेकर जेल प्रशासन ने लिया फैसला, बेऊर जेल में बंद 9 कुख्यात कैदियों को शिफ्ट किया गया भागलपुर

PATNA: बेऊर जेल में बंद 9 कुख्यात कैदियों को भागलपुर जेल शिप्ट किया गया हैं। पंचायत चुनाव को लेकर जिला पुलिस प्रशासन की रिपोर्ट पर जेल प्रशासन ने यह फैसला लिया है। जिला प्रशासन ने इन कुख्यात कैदियों से पंचायत चुनाव में शांति भंग करने की आशंका जताई हैं।   


कारा महानिरीक्षक मिथलेश मिश्रा से कैदियों के शिप्टिंग मामले पर मुहर लग जाने के बाद मंगलवार को केन्द्रीय कारा बेऊर के अधीक्षक ई.जीतेन्द्र कुमार ने 9 कुख्यात कैदियों को केन्द्रीय कारा भागलपुर शिप्ट कर दिया हैं। विशेष केन्द्रीय कारा भागलपुर (तृतीय खंड ) में शिफ्ट किए गये कैदियों में कुख्यात रवि रंजन कुमार उर्फ रवि रंजन उर्फ पप्पू, संजय साव उर्फ संजय कुमार उर्फ भोला ठठेरा, अमन कुमार, सुनील कुमार उर्फ सुनील यादव शामिल हैं।


वही कुख्यात मोनू चौधरी, विकास कुमार उर्फ चौबे को विशेष केन्द्रीय कारा भागलपुर शिप्ट किया गया है। कुख्यात मो. असलम उर्फ कलकावा, नीरज कुमार उर्फ निखिल एवं विकास कुमार को शहीद जुब्बा सहनी केन्द्रीय कारा भागलपुर शिप्ट किया गया हैं।