SIWAN : लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर खान भाइयों में बड़ा व मोस्ट वांटेड अयूब खान को एसटीएफ ने शनिवार को पूर्णिया से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के पीछे एक तात्कालिक कारण 7 नवंबर से सिवान जिले के ही 3 युवकों का रहस्यमयी ढंग से लापता होना भी है। अयूब खान को पुलिस लंबे समय से तलाश भी कर रही थी।
अयूब खान की गिरफ्तारी उस समय हुई जब वह परिवार के साथ गंगटोक से नए साल की पार्टी कर मुजफ्फरपुर लौट रहा था। अयूब पर सिवान के तीन युवकों का अपहरण कर ठिकाने लगाने का आरोप है। इस मामले में सिवान नगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज हुई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस अयूब की तलाश में जुटी थी। अयूब खान कुख्यात रईस खान का बड़ा भाई है।
बता दें कि बिहार के सर्वाधिक चर्चित जिले में शुमार सिवान कुख्यात गैंगेस्टर खान ब्रदर्स के नाम से विख्यात दो सगे भाई और इनके गैंग की वजह से भी जाना जाता है। दोनों भाई जुर्म की दुनिया के बड़े नामवर अपराधियों के तौर पर विख्यात है। दोनों पर तमाम मुकदमे दर्ज है। जमानत पर बाहर रईस खान इन दिनों सियासी वजूद तलाशने की कवायद में है।
रईस और अयूब दोनों भाई कभी सिवान के बाहुबली पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के मुख्य शूटर के रूप में जाने जाते थे। पिछले एक दशक से रईस शहाबुद्दीन का बागी बन गया है। सीवान में खान ब्रदर्स ग्रुप के नाम से अपना कारोबार करता था। जमीन के काम में रईस की काफी बड़े पैमाने पर दखलअंदाजी रही है।