BAGAHA: पहाड़ी नदी के कटाव से बगहा में मुख्य सड़क ध्वस्त हो गयी है। जिससे कई गांवों का संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है। सड़क ध्वस्त होते ही अब नदी का दबाव पुल पर बढ़ गया है जिससे इलाके के लोग परेशान हैं। पहाड़ी नदी झिकरीं के जलस्तर में अचानक हुई वृद्धि के बाद कहर बरपाना नदी ने शुरू कर दिया है। देबरिया-तरुअनवा सड़क ध्वस्त होने से कई गांवों का सम्पर्क टूटने की खबर के बाद प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने इस दौरान स्थितियों का जायजा लिया।
इलाके के लोगों का कहना है कि मुख्य बांध में कटाव के कारण पानी का बहाव तेज होने से मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे उनकी परेशानी बढ़ गयी है। लोगों ने बताया कि पहाड़ी नदी में की धार इतनी तेज है कि जब यह बहती है तो सिर्फ तबाही ही मचाती है। इसने एप्रोच पथ को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है जिससे कई गांवों का आवागमन प्रभावित हुआ है। पहाड़ी नदी की धार में उनका सारा खेत डूब चुका है। कई गांवों तक भी पानी घुस चुका है। स्थानीय लोगों ने सरकार से पुल के एप्रोच पथ को बनाने की मांग रखी है। जिससे यातायात बहाल हो सके।