RANCHI: प्रसिद्धि पहाड़ी मंदिर से दो साल के बाद महाशिवरात्रि के मौके पर शिव बारात निकाली गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहाड़ी मंदिर स्थित परिसर पहुंचे और शिव बारात में शामिल हुए। उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय भी मौजूद थे।
शिव बारात में शामिल होने के बाद सीएम ने शिव बारात आयोजन समिति को भव्य शिव बारात निकालने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि लाखों श्रद्धालु इस शिव बारात में शामिल हुए है और हम सबको साल भर इस दिन का इंतजार रहता है। पहाड़ी मंदिर से निकलने वाली शिव बारात में इस तरह से लोगों का शामिल होना हमारी पुरानी परंपरा रही है हम सब मिलकर पीढ़ी दर पीढ़ी इस यात्रा को अपने कंधों पर लेकर चले आ रहे है और आशा करते है कि आगे भी ऐसा ही होगा। इस अवसर पर मै सभी झारखंडवासियों को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देता हूं, और भगवान शिव से प्रार्थना करता हूं कि इस पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीव जंतू पर कृपा बनाकर रखे।
वही दूसरी ओर नये राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन के आगमन को लेकर उन्होने कहा कि आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महामहिम राज्यपाल का आगमन हुआ है। हमारे इस पहाड़ी बाबा का आर्शीवाद जैसे झारखंड के लोगों को मिलता रहा है वैसे ही महामहिम राज्यपाल का भी आर्शीवाद और मार्गदर्शन झारखंड के लोगों को मिलता रहे