BEGUSARAI: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी सोमवार को बेगूसराय पहुंचे, जहां वे एक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित भी किया।
दरअसल, मुकेश सहनी डंडारी प्रखंड स्थित पंचमुखी गांव में भगवान बजरंगबली और बाबा अमरसिंह देव की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए बेगूसराय पहुंचे थे। इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सहनी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को होली की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान उन्होंने लोगों को अपने बच्चों को खूब पढ़ाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जबतक बच्चे पढ़ेंगे नहीं तबतक सर उठाकर जीने लायक नहीं बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि भले ही दो रोटी कम खाइए और घूमने जाना है तो मत जाइए लेकिन अपने बच्चों को पढ़ा लिखाकर काबिल बनाइए। जो बच्चे पढ़ नहीं पाते हैं वे जिंदगी भर सिर झुकाकर जीने को मजबूर हो जाते हैं।