PATNA : पटना समेत पूरे बिहार में पछुआ हवा चलने से मौसम का मिजाज बदलने लगा है. पछुआ की रफ्तार बढ़ते ही तापमान में गिरावट शुरू हो गई है और लोगों का ठंड का अहसास होने लगा है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पटना समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई. जिससे लोगों को दिन में भी हल्की ठंड का एहसास हुआ.
सोमवार को सुबह से ही पटना में 9 किलोमीटर की रफ्तार से पछुआ चली और दोपहर तक इसकी रफ्तार 13 किलोमीटर तक पहुंच गई. वहीं अगले दो से तीन दिनों में न्यूतम और अधिकतम दोनों तापमान में गिरावट होगी, जिससे दिन में भी अब ठंड का अहसास होगा.