ऑर्केस्ट्रा में नाच के दौरान फायरिंग, एक युवक की गोली लगने से मौत

ऑर्केस्ट्रा में नाच के दौरान फायरिंग, एक युवक की गोली लगने से मौत

VAISHALI : इस वक़्त की बड़ी खबर वैशाली जिले से सामने आ रही है जहां पूजा-पाठ के कार्यक्रम के बाद हुई ऑर्केस्ट्रा पार्टी में नाच देखने के दौरान कुछ लोगों ने फायरिंग की जिसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं युवक की मौत के बाद गांव में ख़ुशी का माहौल मातम में बदल गया. 


जानकारी के अनुसार, जुराबनपुर गांव में भुइयां बाबा के पूजा समापन के बाद नाच पार्टी का आयोजन किया गया था. पार्टी के दौरान ही कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी. लेकिन फायरिंग में गोली एक युवक को लग गई और घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. 


इधर मामले की सूचना मिलते ही दो थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं मृतक के घर में कोहराम मच गया है.