विधान परिषद में हंगामा, सुप्रीम कोर्ट में नीतीश सरकार के हलफनामे पर विपक्ष ने घेरा

विधान परिषद में हंगामा, सुप्रीम कोर्ट में नीतीश सरकार के हलफनामे पर विपक्ष ने घेरा

PATNA : AES से बिहार में बच्चों की हुई मौत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान नीतीश सरकार की तरफ से दायर हलफनामे को लेकर विधान परिषद में आज कांग्रेस ने सरकार को जमकर घेरा। कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने सरकार पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कार्यस्थगन प्रस्ताव लाकर विशेष चर्चा की मांग की लेकिन कार्यकारी सभापति ने कार्यस्थगन को नियम अनुरूप नहीं बताते हुए अस्वीकार कर दिया। प्रेमचंद्र मिश्रा ने यह आरोप लगाया कि सरकार सदन में स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर होने का दावा करती है। जबकि सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में स्वास्थ्य विभाग की खामियों का रोना रोती है। उधर आरजेडी की तरफ से जल संकट की स्थिति को लेकर सुबोध राय ने कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया। आरजेडी विधान पार्षद के कार्यस्थगन प्रस्ताव पर कार्यकारी सभापति हारून रशीद ने यह जानकारी दी कि जल संकट पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक बुलाई गई है जिसमें इस समस्या पर चर्चा होगी।