1st Bihar Published by: Updated Tue, 04 Jan 2022 11:54:40 AM IST
- फ़ोटो
DESK : अभी तक आपने सल्फ़ास खाकर आत्महत्या करने के कई मामले सुने होंगे, लेकिन ऑनलाइन सल्फ़ास खरीद कर आत्महत्या करने का यह पहला मामला होगा. इस मामले में फ्लिप्कार्ट पर केस भी हो गया है.
दरअसल, यह मामला तीन माह पहले का है. वाहिद (24 साल) पुत्र फारुख कैब ड्राइवर था. उसने सल्फ़ास खाकर गाड़ी में ही आत्महत्या कर ली थी. मसूरी के रहने वाले शाहिद ने कोर्ट में अर्जी दी थी कि उनका बड़ा भाई अब्दुल वाहिद कैब चलाता था. वो पिछले लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से बहुत परेशान था और 10 सितंबर ऑनलाइन ₹199 में फ्लिपकार्ट से आर्डर करके सल्फास का पाउडर खरीदा था.
शिकायत के मुताबिक, 18 सितंबर को उसे सल्फास की डिलीवरी मिली थी. 24 सितंबर को उसने इसे खाकर आत्महत्या कर ली. वादी ने अदालत से कहा कि इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए.
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने flipkart के डायरेक्टर और एरिया मैनेजर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है. कोर्ट में अर्जी मिलने के बाद अदालत ने गाजियाबाद पुलिस को निर्देश दिया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करें.
वहीं इस मामले में गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.