1st Bihar Published by: Updated Sun, 26 Dec 2021 09:00:51 PM IST
- फ़ोटो
DESK: इस वक्त की बड़ी खबर महाराष्ट्र से सामने आ रही है। जहां आज ओमिक्रॉन के 31 नए मामले मिले हैं। 31 नए केस मिलने के बाद अब तक महाराष्ट्र में कुल 141 लोग इस नए वैरिएंट से संक्रमित हो गये हैं। वही हिमाचल प्रदेश में ओमिकॉन का पहला केस सामने आया है। ऐसे ने नए वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में 500 का आंकड़ा पार कर चुकी है। वही मुंबई में भी कोरोना के 922 नए मामले दर्ज किए गए।
वही देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1,103 हो गई है। राज्य सरकार के ऑफिशियल कोरोना बुलेटिन की माने तो कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में भी 0.5% की गंभीर बढ़ोतरी हुई है। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नेशनल कैपिटल में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में नाइट कर्फ्यू का नियम सोमवार रात से लागू होगा। नाइट कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा।
वही मध्य प्रदेश सहित देश भर में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने आगामी पंचायत चुनाव को रद्द कर दिया है। शिवराज कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है। कैबिनेट के प्रस्ताव को राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। राज्यपाल इस पर अपनी मुहर लगाकर इसे चुनाव आयोग के पास भेजेंगे।