पटना से आए ओला कैब ड्राइवर को बेगूसराय में मारी गोली, कार लूटकर भागे बदमाशों को GPS की मदद ने पुलिस ने दबोचा

पटना से आए ओला कैब ड्राइवर को बेगूसराय में मारी गोली, कार लूटकर भागे बदमाशों को GPS की मदद ने पुलिस ने दबोचा

BEGUSARAI: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी एक के बाद एक क्राइम की वारदात को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां अपराधियों ने लूटपाट का विरोध करने पर ओला कैब के ड्राइवर को गोली मार दी और सड़क किनारे गड्ढे में फेंक दिया। बदमाशों ने हथियार के बल पर स्विफ्ट डिजायर कार को लूटकर फरार हो गये। 


गोली की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और बुरी तरह घायल ओला कैब के ड्राइवर को सदर अस्पताल ले गये जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के समसा पंचायत के मकदम रखौत की है जहां इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पचमहला थाने की पुलिस ने जीपीएस की मदद से कार को बरामद किया और दोनों बदमाशों को दबोचा। घायल कैब ड्राइवर की पहचान पटना के पालीगंज थाना क्षेत्र के सियारामपुर निवासी जितेंद्र शर्मा का पुत्र सुजीत कुमार के रूप में हुई है। 


पचमहला थाने की पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश हथियार और शराब तस्कर है। बदमाशों के मोबाइल से हथियार और शराब का फोटो मिला है। बताया जाता है कि ओला कैब का ड्राइवर पटना से बेगूसराय आया हुआ था। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी स्वर्गीय भूषण ईश्वर के पुत्र विभूति कुमार और समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के साख मोहन निवासी हरेराम शर्मा का पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है। बदमाशों के पास से तीन मोबाइल, एक घड़ी, और एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर (BR01PQ/8918) को बरामद किया गया है। घटना की जानकारी ओला कैब ड्राइवर के परिजनों को दी गयी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।