PATNA : देश में 4 मई से 17 मई के बीच लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद रेलवे ने एलान कर दिया था कि 17 मई तक किसी भी तरह की पैसेंजर ट्रेन नहीं चलाई जाएगी. रेलवे केवल राज्य सरकारों के कोआर्डिनेशन से श्रमिक स्पेशल ट्रेन ही चलेगी. लेकिन इस दौरान गुड्स और पार्सल ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा.
रेलवे ने फैसला किया है कि सहरसा और पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के बीच चलाई जाने वाली स्पेशल पार्सल ट्रेन अब 15 मई तक चलेगी 9 अप्रैल से ट्रेन की शुरुआत की गई थी और 3 मई तक स्पेशल पार्सल ट्रेन को चलाना था लेकिन अब लॉकडाउन के विस्तार और इसकी मांग को देखते हुए परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है
कोरोना महामारी को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन के बीच आम लोगों की आवश्यकता की वस्तुओं को पहुंचाने के लिए रेलवे ने पार्सल की स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से सहरसा और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच हर दिन एक जोड़ी पार्सल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. पहले इसकी अवधि 3 मई तक रखी गई थी लेकिन अब विस्तार करते हुए 15 मई तक इसे जारी रखा जाएगा.
पार्सल स्पेशल ट्रेन नं. 00302 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-सहरसा पार्सल स्पेशल ट्रेन अब 15.05.2020 तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 09.30 बजे चलकर 10.40 बजे बक्सर, 11.40 बजे आरा, 12.20 बजे दानापुर, 13.10 बजे हाजीपुर, 14.05 बजे मुजफ्फरपुर, 15.00 बजे समस्तीपुर, 16.40 बजे खगड़िया रूकते हुए 18.00 बजे सहरसा पहुंचती है. यहां से वापसी में पार्सल स्पेशल ट्रेन नं. 00301 सहरसा- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पार्सल स्पेशल ट्रेन दिनांक 15 मई तक सहरसा स्टेशन से 09.30 बजे खुलेगी तथा यहां से यह ट्रेन 10.30 बजे खगड़िया, 12.10 बजे समस्तीपुर, 13.05 बजे मुजफ्फरपुर, 14.00 बजे हाजीपुर, 14.50 बजे दानापुर, 15.30 बजे आरा तथा 16.30 बजे बक्सर रूकते हुए 18.00 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचती है.