PATNA: प्रदेश बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पेशल शो देखने के लिए बड़ा आयोजन किया था. इस खास शो को देखने के लिए पार्टी के प्रदेश कार्यालय के सभागार में सैंकड़ों कुर्सियां लगाई गयी थीं. बीजेपी नेताओं को भरोसा था कि पीएम के इस खास शो को देखने लोगों की भीड़ जुटेगी और सभागार खचाखच भरा रहेगा.
इसके लिए सैंकड़ों कुर्सियां लगायी गयी थीं. लेकिन जब आप इसकी हकीकत जानेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे. आम आदमी का क्या कहना, यहां तो पार्टी का कोई शीर्ष नेता भी प्रधानमंत्री का स्पेशल शो देखने सभागार नहीं पहुंचा. आलम यह रहा कि सभागार की सैंकड़ों कुर्सियों के बीच महज एक दर्जन लोग ही यह शो देखने पहुंचे.
दरअसल ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ नाम का यह शो डिस्कवरी चैनल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शूट किया है. प्रधानमंत्री के इस शो के लिए काफी दिनों पहले से इसका प्रोमोशन किया जा रहा था. इस शो में पीएम बेयर ग्रिल के साथ जंगलों में कठिन हालत के बीच टास्क पूरा करते नजर आ रहे हैं.