बिहार चुनाव: भूमिहार समाज के 25 विधायक जीते, भाजपा 12–जदयू 7 उम्मीदवार विजयी जमुई में फिर दोहराया इतिहास, चकाई विधानसभा क्षेत्र में 35 साल से कोई विधायक दोबारा नहीं जीता शानदार रहा HAM पार्टी का स्ट्राइक रेट, 6 में से 5 प्रत्याशी जीते, मांझी बोले..जंगलराज की आहट को बिहार की जनता ने ठेंगा दिखा दिया महुआ से चुनाव हारने के बाद बोले तेजप्रताप यादव, कहा..हमारी हार में भी जनता की जीत छिपी है जमुई विधानसभा चुनाव में तीन सीटों पर एनडीए की जीत, चकाई सीट महागठबंधन के खाते में Bihar Election Result 2025: छपरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव चुनाव हारे, चुनावी नतीजों पर क्या बोले भोजपुरी एक्टर? Bihar Election Result 2025: छपरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव चुनाव हारे, चुनावी नतीजों पर क्या बोले भोजपुरी एक्टर? बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मीडिया के इस सवाल से बचते दिखे दिलीप जायसवाल, कहा..कल बताएंगे Bihar Election Result 2025: रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब जीते, जेडीयू के विकास सिंह इतने वोट से हारे Bihar Election Result 2025: रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब जीते, जेडीयू के विकास सिंह इतने वोट से हारे
1st Bihar Published by: Updated Wed, 12 Jan 2022 12:01:28 PM IST
- फ़ोटो
DESK : VRS लेकर BJP में शामिल होने के बाद भी IPS असीम अरुण वर्दी में संदेश दे रहे हैं. स्वैच्छिक सेवानिवृत के बाद भी उनसे वर्दी का मोह नहीं छूट रहा है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है. घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गया है. लेकिन इस बीच IPS का यह वीडियो संदेश कई सवाल खड़े कर रहा है. स्वैच्छिक सेवानिवृत का आवेदन करके चर्चा में आए कानपुर के पुलिस कमिश्नर रहे असीम अरुण का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में उन्होंने कानपुरवासियों के लिए संदेश दिया है. इससे पहले भी उन्होंने अपने पर्सनल अकाउंट से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त के लिए आवेदन करने की जानकारी देते हुए एक पत्र जारी किया था, जिसके बाद सियासी हलचल खासा तेज हो गई है. असीम अरुण के कन्नौज से चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हैं, वहीं कानपुर से भी दोवदारी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.
असीम अरुण ने वीडियो जारी करके स्वैच्छिक सेवानिवृति का आवेदन मंजूर होने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मैं विदाई समारोह के लिए मना कर रहा हूं क्योंकि मेरी सेवानिवृत्ति ऐसे समय और परिस्थिति में है, मेरे इस संदेश को ही आप एक समारोह के रूप मानें.
वीडियो में उन्होंने कहा है कि आज से लगभग नौ माह पूर्व माननीय मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस कमिश्नरेट कानपुर के गठन का फैसला लिया गया था, अपने बड़ी मेहनत की एक नई संस्था विकसित की. जैसा कि हम लोगों को सुपर काप नहीं सुपर सिस्टम की जरूरत है, एक सुपर सिस्टम बनने की दिशा में एक राह रखी है. आने वाले समय में मैं रिक्वेस्ट करूंगा कि इस काम को आगे बढ़ाते रहेंगे. नागरिकों की सेवा और सुरक्षा के लिए जितनी भी प्रणालियों चाहिए उन्हें विकसित करेंगे.
आगे उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं अपने कार्यालय में हमेशा तीन महापुरुषों चित्र रखे हैं. सबसे पहले महात्मा गांधी जी, जिनको मैं धर्म व नैतिकता का प्रतीक मानता हूं, दूसरे बाबा साहब डाॅ. अंबेडकर, जो विधि के प्रतीक हैं जिनके द्वारा संविधान और सारी विधि का लेखन किया गया है. जो भी हम कार्य करें वो धर्म संगत हो विधि के अनुसार हो और पूरी शक्ति के अनुरुप हो.
यानि सरदार पटेल लौह पुरुष के अंदर जो शक्ति थी, अगर ये तीनों चीजों हमारे अंदर सकेंगी तो हम एक बहुत अच्छे पुलिस कर्मी बनेंगे बल्कि बहुत अच्छे इंसान भी बनेंगे. मैं आपसे ये भी अनुरोध करना चाहता हूं कि पुलिस की नौकरी में तरह तरह के दबाव आते हैं, हमेशा बचेंगे. मैं कामना करता हूं ईश्वर आपको हमेशा इतनी शक्ति दे कि आप हमेशा अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर ही काम करें.