नियोजन नीति का विरोध : हिरासत में लिए गए छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो सहित कई बंद समर्थक, पुलिस ने बुंडू टोल पलाजा से किया डिटेन

नियोजन नीति का विरोध : हिरासत में लिए गए छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो सहित कई बंद समर्थक, पुलिस ने बुंडू टोल पलाजा से किया डिटेन

RANCHI : नियोजन नीति के विरोध में छात्रों द्वारा दो दिनों का झारखंड बंद बुलाया गया है। इस बंद का कई नेताओं द्वारा समर्थन भी देने की बातें कहीं जा रही है।  इसी बीच अब जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है। उसके मुताबिक़ दो दिवसीय बंद के दसूरे दिन झारखंड यूथ एसोसिएशन के छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो को हिरासत में  लिया है। 


दरअसल, झारखंड यूथ एसोसिएशन के द्वारा दो दिन 10 और 11 जून को झारखंड बंद आहूत किया गया है। यह बंद प्रभावी नजर आया। ऐसे में पुलिस अलर्ट मोड पर है ताकि बंद समर्थकों से निपटा जा सकें। इस बीच रांची के कोतवाली थाना पुलिस ने छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो सहित उनके साथियों को फिर से डिटेन किया है। जिसके बाद जिला स्कूल से कोतवाली थाना पुलिस ले गई।   बताया जा रहा है कि पुलिस ने बुंडू टोल पलाजा से डिटेन किया है.


इसको लेकर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने कहा कि छात्र संगठन के लोगों को पकड़ कर कोतवाली थाना ले जाया गया है। जिला स्कूल मैदान में बंदी को लेकर जमा हो रहे छात्रों को डिटेन कर थाना ले जाया गया।  उन्होंने कहा कि पांच से 10 लोगों को डिटेन किया है।  जिसमें छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो सहित कई बंद समर्थक शामिल है। 


आपको बताते चले कि, रांची में 1500 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. मुख्यमंत्री आवास, मोरहाबादी मैदान और उसके आसपास इलाके में दो दर्जन से अधिक अलग से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। इसके अलावा दो ड्रोन कैमरा भी रखा गया है। JSSU के छात्र नेता देवेंद्र महतो के नेतृत्व में पांच परगना क्षेत्र राहे, सोनाहातु ,सिल्ली, तमाड़ बुंडू बाजार को बंद कराने के बाद झारखंड का लाइफ लाइन रोड एनएच 33 रांची जिला में स्थित टॉल प्लाजा गेट बुंडू के पास 3 घंटा जाम रहा। डीएसपी अजय कुमार अपने फोर्स के साथ देवेंद्र नाथ महतो को गिरफ्तार किया, जो कुछ देर बाद छौड़ दिया गया।