PATNA: लोकसभा चुनाव के बाद बिहार का सियासी पारा एक बार फिर से बढ़ गया है। दिल्ली में एनडीए की बैठक से ठीक पहले नीतीश-तेजस्वी की नई तस्वीर ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है। नीतीश-तेजस्वी की जो पहली तस्वीर सामने आई थी, उसमें दोनों आगे-पीछे की सीट पर बैठे नजर आए थे लेकिन दोनों के दिल्ली लैंड करने से पहले फ्लाइट की जो तस्वीर आई है, उससे सियासत में चल रही तमाम तरह की कयासों को बल मिल गया है।
दरअसल, चुनावी नतीजे आने के बाद से ही नीतीश कुमार के एक बार फिर पाला बदलकर इंडी गठबंधन के साथ जाने की चर्चा हो रही है। दिल्ली में आज दोनों गठबंधन की बड़ी बैठक बुलाई गई है। जिसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के तमाम नेता दिल्ली पहुंचे हैं। उधर, तेजस्वी यादव समेत बिहार के अन्य विपक्षी दलों के नेता भी दिल्ली रवाना हो गए हैं।
इस बीच एक तस्वीर सामने आई कि फ्लाइट में सीएम नीतीश औऱ तेजस्वी आगे पीछे की सीट पर बैठे नजर आए। दोनों के दिल्ली लैंड करने के साथ ही एक और तस्वीर सामने आई, जिसमें तेजस्वी ने सीट बदल ली और वह नीतीश कुमार के ठीक बगल में बैठे दिखे। कहा जा रहा है कि फ्लाइट में जिस सीट पर तेजस्वी बैठे नजर आए उस सीट पर पहले कोई लड़की सफर कर रही थी लेकिन बाद में तेजस्वी ने सीट चेंज कर लिया। फ्लाइट में दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद मीडिया ने जब सीएम नीतीश से सवाल पूछा कि उनकी पार्टी एनडीए के साथ जा रही है या इंडिया के साथ जाएंगे, इसपर नीतीश ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया औऱ सिर्फ इतना कहा कि सरकार तो बनेगी ही लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह एनडीए में रहेंगे या इंडिया की तरफ जा रहे हैं। नीतीश कुमार के कुछ भी स्पष्ट नहीं बोलने पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
इसी बीच नीतीश तेजस्वी की साथ वाली तस्वीर सामने आने के बाद बीजेपी की टेंशन बढ़ गई है और तमाम कयासों को और भी बल मिल गया है। यह भी कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार इन तस्वीरों के जरिए बीजेपी पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उधर, नीतीश कुमार खुद तो कुछ नहीं कह रहे हैं लेकिन उनकी पार्टी के नेता एक बार फिर उन्हें पीएम मटेरियल बता रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें आगे बढ़कर देश को संभालना चाहिए।