PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल के साथ नई सरकार का गठन तो कर लिया लेकिन आरजेडी कोटे के मंत्रियों की तरफ से पिछली सरकार से लेकर अब तक जारी भ्रष्टाचार के मसले पर आईना दिखाने का काम जारी है। पिछले दिनों कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपने विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर खुले मन से जो कहा और कैबिनेट की बैठक के दौरान नीतीश कुमार से जिस तरह उनकी बहस हुई उसके बाद अब यह बात साफ होते जा रही है कि आरजेडी सरकार में हावी अफसरशाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता के साथ खड़े दिखना चाहती है। यही वजह है कि मंत्री सुधाकर सिंह के बाद अब नीतीश कैबिनेट में शामिल आरजेडी कोटे से एक और मंत्री ने भ्रष्टाचार के मामले में नीतीश कुमार से शिकायत करने की बात कही है।
दरअसल, यह पूरा मामला बिहार राज्य सहकारी बैंक की वार्षिक आम सभा की बैठक से जुड़ा हुआ है। बैठक में इस बात का खुलासा हुआ कि सहकारी बैंक के 15 करोड़ रुपए डकार लिए गए और अधिकारी से लेकर सरकार तक में बड़े पदों पर बैठे लोग इस मामले पर कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं। वैशाली जिला सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष विष्णु देव राय ने इस बात का खुलासा किया कि अफसरों के कारनामे की वजह से बैंक के 15 करोड़ रुपए डकार लिए गए। विष्णु देव राय ने खुले मन से कहा कि मुर्गी का अंडा खाए तो कोई बात नहीं लेकिन यहां तो मुर्गी ही खा ली जा रही है। विष्णु देव राय का आरोप है कि मेरे बैंक से 2010 में 15 करोड़ वैद्यनाथ कमेटी की अनुशंसा वाली राशि आई थी। 2012 में जब मैं आया तो एक रुयपा भी बैंक में नहीं था। तब से लगातार अधिकारियों के चक्कर लगा रहा हूं लेकिन 15 करोड़ कहां गए, कौन यह रकम खा गया यह कोई नहीं बता पा रहा। इस बात की शिकायत विष्णु देव राय ने राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव के सामने की। सुरेंद्र प्रसाद यादव वार्षिक आम सभा बैठक में शामिल होने पहुंचे थे।
विष्णु देव राय आरजेडी से जुड़े रहे हैं। ऐसे में मंत्री सुरेंद्र यादव ने उनके इस आरोप को गंभीरता से लिया । मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि अब शांत हो करके मेरी बात सुनिए, आप गार्जियन हैं। मंत्री ने भरोसा दिया कि वह इस पूरे मामले की जानकारी राज्य के मुखिया नीतीश कुमार को देंगे। मंत्री सुरेंद्र यादव ने कहा कि नीतीश कुमार हर समस्या का समाधान निकाल सकते हैं और इस समस्या का समाधान निकलवाने के लिए भी वह मुख्यमंत्री से बातचीत कर प्रयास करेंगे।