PATNA : नियोजित शिक्षकों के रवैए से नाराज नीतीश सरकार ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। 5 सितंबर को राज्य भर से पटना पहुंच कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले नियोजित शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है।
शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि 5 सितंबर को स्कूल से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों का वेतन रोक दिया जाए।
निदेशक प्राथमिक शिक्षा की तरफ से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि विभाग ने सभी शिक्षकों को 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस के दिन विद्यालय में उपस्थित रहने का आदेश दिया था। इसके बावजूद बड़ी संख्या में सभी स्कूलों के शिक्षक अनुपस्थित रहे हैं लिहाजा 5 सितंबर को गैर हाजिर रहने वाले शिक्षकों का 1 दिन का वेतन अगले आदेश तक स्थगित रखा जाए।