माननीयों पर मेहरबान नीतीश सरकार, सस्ती कीमत पर मिलेगी पटना की महंगी जमीन

माननीयों पर मेहरबान नीतीश सरकार, सस्ती कीमत पर मिलेगी पटना की महंगी जमीन

PATNA : बिहार के माननीय पर नीतीश सरकार की मेहरबानी एक बार फिर से देखने को मिल रही है। सरकार ने विधानसभा और विधान परिषद के सदस्यों को पटना में घर बनाने के लिए जमीन मुहैया कराने का बीड़ा उठाया है। दरअसल माननीयों को सोसायटी एक्ट के तहत घर बनाने के लिए जमीन आवंटित की जाएगी। खास बात यह है कि राजधानी मैं जहां जमीन की कीमतें आसमान छूती जा रही है वहीं माननीयों को सोसायटी एक्ट के तहत सस्ती दरों पर घर बनाने के लिए जमीन मिलेगी। सरकार ने इसके लिए आशियाना दीघा इलाके में जमीन देख रखी है। सरकार ने माननीयों को जमीन आवंटित करने के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया है। बिहार राज्य सहकारी संघ और बिहार भूमि विकास बैंक इस सोसायटी की तरफ से नोडल एजेंसी नियुक्त किए गए हैं। संसदीय कार्य मंत्री इस सोसायटी के अध्यक्ष होंगे। स्वावलंबी गृह निर्माण सहयोग समिति के जरिए विधायक और विधान पार्षदों को जमीन आवंटित करने की तैयारी है।