Bihar Home Guard Vacancy: राज्य के कई जिलों में होमगार्ड फिजिकल टेस्ट स्थगित, सामने आई वजह और नई तारीख Sindoor Operation: आतंकी मसूद अजहर पर तबाही के बाद बोला - काश मैं भी मर जाता, परिवार पर भारतीय सेना का कहर, पत्नी-बेटे समेत 14 की मौत Operation Sindoor: ‘भारत आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा’ ऑपरेशन सिंदूर पर बोले मुकेश सहनी Operation Sindoor: ‘भारत आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा’ ऑपरेशन सिंदूर पर बोले मुकेश सहनी Bihar Crime News: बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े प्लाई कारोबारी को मारी गोली, व्यस्त और रिहायशी इलाके में दिया घटना को अंजाम Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अब POK और पाकिस्तान चाहिए, पहलगाम हमले में मारे गए IB ऑफिसर मनीष रंजन के परिजनों की मांग Bihar Crime News: रिटायर्ड फौजी का शव शौचालय टंकी से बरामद, बेटे पर हत्या के आरोप Press Briefing on operation sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर बोले विंग कमांडर... भारत का एक्शन जिम्मेदारी भरा, आतंकियों के ठिकाने किए ध्वस्त Trump On India-Pakistan: "सब जानते थे कुछ बड़ा होने वाला है", 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद क्या बोले ट्रंप? मुस्कुराते हुए कर दिया बड़ा इशारा Operation Sindoor: आतंक के अड्डों पर भारतीय सेना का कहर... पाकिस्तान में हाहाकार ,पढ़िए ऑपरेशन सिंदूर की पूरी कहानी!
1st Bihar Published by: Updated Sat, 11 Jul 2020 09:41:00 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी आज नीतीश कुमार की भक्ति के फेरे में फंस गये. सुशील मोदी ने आज शाम ट्वीट कर चिराग पासवान पर ही हमला बोल दिया. फर्स्ट बिहार ने सुशील मोदी के ट्वीट पर खबर लिखी, इसके बाद बीजेपी से लेकर लोक जनशक्ति पार्टी में हड़कंप मच गय़ा. इसके बाद सुशील मोदी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. नये सिरे से ट्वीट कर उसमें सिर्फ आरजेडी पर हमला बोला गया.
जानिये क्या हुआ खेल -
दरअसल आज शाम सुशील मोदी ने ट्वीट किया. ट्वीटर पर उन्होंने लिखा “विधानसभा चुनाव समय पर हों या टल जाएँ, एनडीए आयोग के निर्णय का पालन करेगा. हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं, लेकिन जैसे कमजोर विद्यार्थी परीक्षा टालने के मुद्दे खोजते हैं, वैसे ही कुछ दल चुनाव टालने के लिए दबाव बना रहे हैं.”
अमूमन सुशील मोदी आरजेडी और तेजस्वी यादव का नाम लेकर हमला करते रहे हैं लेकिन आज उन्होंने बगैर किसी का नाम लिये उन तमाम दलों को कमजोर करार दिया, जो चुनाव टालने की मांग कर रहे हैं. कल ही लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में चुनाव टालने की मांग की थी. लिहाजा मैसेज ये गया कि सुशील मोदी चिराग पासवान पर हमला बोल रहे हैं.
सवाल ये भी उठने लगा कि क्या सुशील मोदी मान चुके हैं कि चिराग पासवान एनडीए का हिस्सा नहीं हैं. सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. सवाल ये उठने लगा कि क्या सुशील मोदी बीजेपी आलाकमान के इशारे पर चिराग पासवान पर हमला बोल रहे हैं या फिर खुद नीतीश कुमार के लिए प्रवक्ता का रोल निभा रहे हैं.
सुशील मोदी के ट्वीट के बाद FIRST BIHAR ने इसकी खबर आपको दी. मामला मिनटों में उपर तक पहुंच गया. लोक जनशक्ति पार्टी में प्रतिक्रिया हुई. वहीं, बीजेपी में भी खलबली मची. नतीजा ये हुआ कि सुशील मोदी ने अपना ट्वीट ही डिलीट मार दिया. उसी बात को नये सिरे से सुधार कर ट्वीट किया गया. अब सुशील मोदी ने लिखा है.
“विधानसभा चुनाव समय पर हों या टल जाएँ, एनडीए आयोग के निर्णय का पालन करेगा. हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं, लेकिन जैसे कमजोर विद्यार्थी परीक्षा टालने के मुद्दे खोजते हैं, वैसे ही राजद अपनी संभावित हार को देखते हुए चुनाव टालने के लिए बहाना खोज रहा है.”
FIRST BIHAR के पास सुशील मोदी के दोनों ट्वीट का स्क्रीन शॉट है. आप खुद देखिये सुशील मोदी ने पहले क्या लिखा और जब फर्स्ट बिहार ने इस मसले पर खबर लिखी तो फिर कैसे ट्वीट डिलीट कर नये सिरे से ट्वीट किया गया. हालांकि सुशील मोदी से पहले के ट्वीट में कुछ छूट गया था तो वे दूसरा ट्वीट भी कर सकते थे. लेकिन शायद उन्हें समझ में आया कि उनके इस बयान का परिणाम क्या हो सकता है. लिहाजा उन्होंने अपना ट्वीट ही डिलीट कर दिया.