नीतीश ने तेजस्वी से ली CBI रेड की जानकारी, पूछा- क्या हुआ.. वह सब है या चला गया

नीतीश ने तेजस्वी से ली CBI रेड की जानकारी, पूछा- क्या हुआ.. वह सब है या चला गया

PATNA: रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई ने तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव से पूरे मामले की जानकारी ली है।विधानसभा पहुंचे तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री जब आमने-सामने आए तो नीतीश कुमार ने तेजस्वी को रोक कर पूछा कि क्या हुआ..वह सब है या चला गया। जिसपर तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पूरी जानकारी दी।


दरअसल, बिहार विधानसभा के अंदर जब तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार आमने-सामने हुए तो नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव से पूछ लिया कि क्या हुआ वह सब है या चला गया। यह पूरा वाक्या विधान परिषद कोरिडोर के बीच का है। तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। उसी बीच नीतीश और तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी को टोका और पूरे मामले की जानकारी ली।


बता दें कि यूपीए की सरकार में जब लालू प्रसाद रेल मंत्री हुआ करते थे, उस वक्त रेलवे भर्ती घोटाला हुआ था। लालू पर आरोप लगा कि रेलवे में नौकरी लगवाने के बदले उन्होंने आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिखवाए। जो जमीनें ली गईं वो राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम पर भी ली गईं थीं। सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ केस दर्ज किया।


सीबीआई ने जांच में पाया है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद ने रेलवे के विभिन्न जोन में नौकरी के बदले उम्मीदवारों से अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन ली थी। इस मामले में दिल्ली की रॉउज एवन्यू कोर्ट ने आरोपी पूर्व रेल मंत्री लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत 16 लोगों को समन भी जारी किया है। समन में कोर्ट ने सभी आरोपियों को 15 मार्च को पेश होने के लिए कहा है।