BIHAR CRIME: स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा, पति-पत्नी और साली गिरफ्तार, अवैध संबंध बना घटना का कारण BIHAR CRIME: बीवी ने आशिक के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, 20 लाख कैश और जमीन की लालच में रच दिया खौफनाक साजिश Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना फरहदा में कौशल युवा प्रोग्राम प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम, समाजसेवी अजय सिंह ने युवाओं को दिखाई सफलता की राह Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से 4 ग्रामीणों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा
1st Bihar Published by: Updated Mon, 19 Sep 2022 09:19:19 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ विवाद को लेकर मंत्री सुधाकर सिंह पिछले दिनों चर्चा में आए थे। आज जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान भी सुधाकर सिंह की खूब चर्चा हुई। दरअसल आज जिन विभागों से जुड़े शिकायतों पर मुख्यमंत्री सुनवाई कर रहे थे, उसमें कृषि विभाग भी शामिल था। विभागीय मंत्री होने के नाते सुधाकर सिंह भी जनता दरबार कार्यक्रम में मौजूद थे। कृषि विभाग से जुड़े एक मामले में नीतीश कुमार ने फरियादी के सामने ही फोन मिलाया और किसी से बातचीत की। विभागीय मामला होने के कारण फरियादी की बात सुन लेने के लिए कहा। नीतीश कुमार ने फोन पर किससे बात की यह साफ नहीं हो पाया लेकिन अमूमन ऐसे मामलों में मुख्यमंत्री विभागीय मंत्री के पास ही फरियादियों को भेजते हैं, यही वजह रही कि जनता दरबार से चर्चा शुरू हो गई कि नीतीश कुमार ने फोन पर मंत्री सुधाकर सिंह से बातचीत की।
जनता दरबार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से मंत्री सुधाकर सिंह को फोन किए जाने की खबर इसलिए भी चर्चा में आई क्योंकि यह जनता दरबार कार्यक्रम आईपीआरडी की तरफ से लाइव किया जा रहा था। लाइव के दौरान कैमरे का फ्रेम केवल नीतीश कुमार की तरफ होता है लिहाजा वह किस से बात कर रहे हैं यह स्पष्ट नहीं हो पाता। जनता दरबार कार्यक्रम के बाद जब मंत्री बाहर निकले तो यह जानकारी सामने आई कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री सुधाकर सिंह की बजाय विभागीय सचिव से बात की थी। विभागीय सचिव को ही उन्होंने वे बातें कही थी जो मंत्री सुधाकर सिंह के बारे में समझी गई। जनता दरबार कार्यक्रम खत्म बाद सारा कंफ्यूजन दूर हो गया।
आपको बता दें कि जनता दरबार कार्यक्रम का स्वरूप पहले से काफी बदल चुका है। कोरोना महामारी के बाद से यहां मीडिया की एंट्री नहीं होती। मीडिया एजेंसी से जुड़े लोगों को भी पहले बुलाया जाता था लेकिन महागठबंधन की सरकार बनने के बाद इनकी एंट्री पर भी रोक लगा दी गई। अब केवल आईपीआरडी की तरफ से जनता दरबार कार्यक्रम का लाइव किया जाता है। ऐसे में सब कुछ पारदर्शी तरीके से सामने भी नहीं आ पाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार कार्यक्रम में आज जो कुछ हुआ उसकी खबर फर्स्ट बिहार को सूत्रों के जरिए ही मिल पाई। फर्स्ट बिहार को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक सीएम नीतीश कुमार और मंत्री सुधाकर सिंह के बीच आज भी दूरी नजर आई। मंत्री सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री का अभिवादन तो किया लेकिन वह उनसे दूर ही नजर आए। नीतीश कुमार ने भी उनसे कोई बहुत ज्यादा बातचीत नहीं की। कृषि विभाग से जुड़े मामले पर मुख्यमंत्री की बातचीत विभागीय सचिव से हुई।