'नीतीश को घर ले जाकर परिवार संग तेजस्वी सीखें ज्ञान...,' बोले RCP सिंह ... सदन में जाकर सौंपे इस्तीफा, नहीं है बिहार को उनकी जरूरत

'नीतीश को घर ले जाकर परिवार संग तेजस्वी सीखें ज्ञान...,' बोले RCP सिंह ... सदन में जाकर सौंपे इस्तीफा, नहीं है बिहार को उनकी जरूरत

NALANDA : जनसंख्या नियंत्रण पर दिए नीतीश कुमार के बयान पर बिहार में  सियासी घमासान जारी है। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही अपने बयान पर माफी मांग ली और कहा कि अगर उनकी बात से किसी को ठेस पहुंची है। तो वो माफी मांग रहे हैं। लेकिन इसके बाबजूद भाजपा उनके इस्तीफे की मांग को लेकर टीकी हुई है। इसी कड़ी में अब भाजपा नेता और एक जमाने में नीतीश कुमार के काफी करीबी रहे आरसीपी सिंह ने जोरदार हमला बोला है। आरसीपी ने कहा  - नीतीश कुमार का शारीरिक और मानसिक संतुलन खराब हो गया है। ऐसे में उनको सदन में इस्तीफा दे देना चाहिए। 


पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि-  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में जो बयान दिया है उससे साफ़ जाहिर होता है कि उनका शारीरिक और मानसिक संतुलन खराब हो गया है।  इन्हें अच्छे डॉक्टर से इलाज कराने की जरूरत है और वो सदन में जाकर अपना इस्तीफा सौंपे। यदि उप मुख्यमंत्री को लगता है कि  नीतीश कुमार ने जो कहा वो सही तो नीतीश कुमार को अपने घर ले जाकर अपने माता पिता को सामने बैठकर उसे सुने।


उन्होंने कहा कि-  नीतीश कुमार जनता का जनादेश का अपमान कर कुर्सी पर काबिज है आज  उसका ही नतीजा देखने को मिल रहा है और उनके अंदर जरा सा भी नैतिकता बचा है तो सदन पहुचकर अपना इस्तीफा दे दें और दूर कहीं चले जाए। वैसे भी बिहार को अब उनकी जरूर नहीं है।