चुनावी साल में नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, इस विभाग में युवाओं को नौकरी देगी सरकार

चुनावी साल में नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, इस विभाग में युवाओं को नौकरी देगी सरकार

PATNA :  इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां नीतीश कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है. बैठक में कुल 29 एजेंडों पर मुहर लगी है. चुनावी साल ने सरकार ने युवाओं को लुभाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट ने सभी जिलों में अपर जिला परिवहन पदाधिकारी का नया पद बनाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही वाल्मीकि बाघ संरक्षण बल गठित करने का भी निर्णय लिया गया है. जिसमें कूल 112 पदों को सृजित करने का बड़ा फैसला लिया गया है. 


नीतीश कैबिनेट में इसके साथ ही कई अन्य एजेंडों पर भी मुहर लगी है. वाल्मीकि बाघ संरक्षण बल गठित करने को लेकर सहायक वन संरक्षण के एक, वन क्षेत्र पदाधिकारी के तीन, वनपाल के 18 और टाइगर गार्ड के 90 पदों को सृजित करने का निर्णय लिया गया है. लघु उद्योग के लिए अति पिछड़ा को सरकार 10 लाख का देगी. जिसमें सरकार 50 परसेंट का अनुदान देगी. अनुसूचित जाति के तर्ज पर अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को मदद देने की घोषणा की गई है. इसके लिए कैबिनेट ने 102 करोड़ की राशि की स्वीकृत दी है. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति में नियुक्त और कार्यरत सभी कर्मियों के सेवा कार्य के दौरान मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को चार लाख का अनुग्रह अनुदान दिया जायेगा. 


कैबिनेट के इस अहम बैठक में पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इसके अधीनस्थ सभी संस्थानों को शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों को आईसीएआर के अनुरूप वेतन देने का फैसला किया गया है. परिवहन विभाग में अपर जिला परिवहन पदाधिकारी के अधिकारी की नियुक्ति करने का भी निर्णय लिया गया है. BPSC की ओर से इनकी नियुक्ति की जाएगी. इसके अलावा तत्कालीन सहायक चकबंदी अधिकारी महेश राम को सेवा से बर्खास्त करने का फैसला भी लिया गया है.