नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 6 एजेंडों पर लगी मुहर

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 6 एजेंडों पर लगी मुहर

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. मुख्य सचिवालय में चल रही नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है. बैठक में कुल 6 एजेंडों पर मुहर लगी है. कोरोना काल में कार्यरत डॉक्टरों, चिकित्सा कर्मियों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को एक महीने के मूल वेतन या मानदेय के बराबर बोनस देने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है. 


मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की इस अहम बैठक में कुल 6 एजेंडों पर मुहर लगी है. इस महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. बिहार में मरीजों के लिए 250 एम्बुलेंस खरीदने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों के लिए परिवहन की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 62 करोड़ 50 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है.


इसके अलावा भवन निर्माण विभाग के अंतगर्त गेट स्कोर के आधार पर संविदा पर नियोजित कुल 42 सहायक अभियंताओं के संविदा अवधि को अगले एक साल और नियमित नियुक्ति होने तक के लिए विस्तारित करने की स्वीकृति दी गई है.